डाकसेवक के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज ठप…

चंद्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट बखरी/बेगूसराय।

बखरी के ग्रामीण डाकसेवक बुधवार को हड़ताल पर चले गए। इससे काम-काज बुरी तरह प्रभावित रहा। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बेगूसराय प्रमंडल के बैनर तले डाक सेवक हड़ताल कर रहे हैं।

इस हड़ताल में उपडाकघर के बखरी के अंतर्गत आने वाले बगरस, चकहमीद, घाघरा, मोहनपुर, रामपुर, गम्हरिया, समसा,शीतल रामपुर,सोनमा,सोनिहार,शुंभा,देवपुरा समेत सभी ग्रामीण डाक सेवक शामिल हैं।

मौके पर डाकपाल चन्द्रशेखर प्रसाद कुशवाहा,उपेन्द्र महतो,रंजीत पाठक,प्रभात कुमार,नरेश कुमार, इफ्तिखार आलम,रमेश कुमार,रामानंद सिंह,रामचन्द्र यादव, अरविन्द सिंह,कृष्णमोहन चौधरी,सरवन राय,ब्रह्मदेव पासवान आदि का कहना है कि सभी कर्मी एक समान कार्य करते हैं।

लेकिन सरकार डाक कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।उनका कहा था कि सरकार कर्मचारियों के साथ दोहरी नीति अपना रही है,जो न्यायसंगत नहीं है।डाक सेवकों की मांगों में 8 घंटे के कार्य के साथ-साथ सरकारी सुविधा कर्मचारी का दर्जा, नियमितीकरण,एक जनवरी 2016 से कमलेश चन्द्र कमेटी की रिपोर्ट को पूर्ण रूप से लागू करने,पांच लाख की ग्रेजुएटी देने,12, 24 एवं 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर समयबद्ध वित्तीय उन्नयन समूह बीमा पांच लाख करने,180 दिन की सवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाने और नगदीकरण करने की बात कही गई है।

इसके साथ ही उन्होंने मांग किया है कि सभी प्रकार के इंसेंटिव को बंद कर वर्क लोड में लिया जाए और जीडीएस कर्मचारियों के परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने समेत अन्य मांग इसमें शामिल हैं।

Share
Now