बांका जिला के बाराहाट प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी बाराहाट गोपाल कुमार गुप्ता, जीविका के पी०एम० सी० एफ० राजीव कुमार एवं सी० एल० एफ० अध्यक्ष बबीता झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । पथरा पंचायत के सूरज जीविका महिला ग्राम संगठन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सूरज महिला ग्राम संगठन में कुल 22 समूह के 150 दिदियाँ इस महिला संवाद कार्यक्रम में भाग ली। इन दीदियों को वीडियो क्लिप के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई । पंचायत की राजकुमारी देवी, प्रीति, मुन्नी एवं बबीता झा आदि ने बताया कि जीविका से जुड़ने के बाद हम लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया। इन लोगों ने अपने अनुभवों को कार्यक्रम में महिलाओं के बीच साझा भी किया। इस कार्यक्रम में बांका जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार बाराहाट प्रखंड के सुमित कुमार क्षेत्रीय समन्वयक विकास कुमार, सामुदायिक समन्वयक दयानंद चौधरी ,शिल्पी कुमारी, बीके मिथिलेश राय , स्वच्छता पर्यवेक्षक सुधीर कुमार यादव जीविका की दीदी मुख्य रूप से उपस्थित थी। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
