महिला पहलवानों का 6 बार हुआ उत्पीड़न बृजभूषण पर 17 गवाहों ने दिए…..

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर महिला पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में अदालत ने 18 जुलाई को तलब किया है। पुलिस द्वारा मामले में दायर चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि एक महिला पहलवान ने 6 जगहों के बारे में बताया था, जहां उसे लगा कि बृजभूषण शरण ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

आरोपपत्र (Charge Sheet) में कहा गया है कि, अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment on Brijbhushan Singh), छेड़छाड़ तथा पीछा करने के अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है। उन्हें दंडित भी किया जा सकता है।’ बता दें, WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कुल 21 गवाहों ने बयान दिया है। उनमें से 6 ने CRPC 164 के तहत अपना बयान दिया है।

Share
Now