महिला का कटा सर पुलिस के पास- महिला के धड़ की तलाश- सनसनी….

बद्दी (सोलन)हिमाचल प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। जिसके चलते लोग अपने घरों से निकलने के लिए दो बार सोचने पर मजबूर होते जा रहे हैं। ये दिल दहला देने वाला मामला सोलन जिले के बद्दी के बिलावली गांव का है। जहां एक कूड़े के ढेर में महिला का कटा सिर मिलने से हडकंप मच गया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम इसकी जांच पड़ताल में लग गई है। जहां से महिला का कटा सिर मिला है उस जगह को सील कर दिया गया है ।

कूड़े के ढेर में मिला कटा सिर

बता दें, डीएसपी बद्दी नवनीत सिंह की अगुवाई में पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी ने बताया कि बिलावली गांव में कूड़े के ढेर में एक महिला का करा सिर मिला है और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पूरे एरिया को सील कर दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

जांच में जुटी पुलिस

खबरों की माने तो इस वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों ने महिला को किसी और स्थान पर मारा और फिर महिला का कटा हुआ सिर बद्दी के बिलावली गांव के कूड़े के ढेर में फेंक दिया । महिला का सिर तो बरामद हुआ लेकिन अभी शरीर का बाकी हिस्सा नहीं मिल पाया है।
जिला पुलिस बद्दी गहनता से मामले की जांच कर रही है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share
Now