मणिपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहा एक महिला अधिकारी थौनाओजम बृंदा ने मणिपुर हाईकोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया, जिसमें उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर एक बड़ा आरोप लगाया है। बृंदा ने अपने हलफनामे में बताया है कि उन पर गिरफ्तार ड्रग माफिया लुहखोसेई जोउ को छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तरफ से दबाव डाला गया है।
आपको बता दें कि बृंदा ने 19 जून, 2018 को ड्रग माफिया को 28 करोड़ रुपये की ड्रग और नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं, महिला पुलिस अधिकारी द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री सिंह का कहना है कि फिलहाल मामला अदालत में है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
बता दें कि अदालत ने 21 मई को ड्रग माफिया जोउ की अंतरिम जमानत को मंजूरी दे दी, इस पर थौनाओजम बृंदा भड़क गईं और उन्होंने एनडीपीएस अदालत के फैसले की फेसबुक पर आलोचना की थी। इस संबंध में अदालत ने उन पर अवमानना का मामला दर्ज किया है। वहीं, इसके बाद बृंदा ने मणिपुर हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर कर मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाए। विवाद बढ़ने पर नारकोटिक्स विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहीं बृंदा का तबादला कर उन्हें मुख्यालय भेज दिया गया। फिलहाल उन्हें नया प्रभार नहीं सौंपा गया है।