महिला ने पेट्रोल छिड़ककर प्रेमी को जिंदा जलाया, बेटी पर रखता था गंदी….

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला ने अपने ही ब्वायफ्रेंड का जिंदा जलाकर मार डाला. जांच के काफी समय बाद पुलिस उसके प्रेमी के शव की पहचान कर सकी तो महिला को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि महिला का ब्वायफ्रेंड उसकी 13 साल की बेटी पर गंदी नजर रखने लगा था जिससे नाराज होकर उसने शख्स की हत्या कर दी.

हरियाणा के फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 65 व थाना सिटी बल्लभगढ़ की पुलिस टीम ने 10 दिन पहले थाना बीपीटीपी एरिया में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान करते हुए मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है.  मृतक के हुलिए को देखते हुए उसे नाइजीरियन समझा जा रहा था. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया था. जांच में सामने आया कि यह शव बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी के रहने वाले पवन का है. मृतक पवन के भाई जितेंद्र ने दिनांक 18 अक्टूबर को थाना सिटी बल्लभगढ़ में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी थी. उसने बताया था कि उसका छोटा भाई पवन एक कोरियर कंपनी में कार्य करता है. 16 अक्टूबर को पवन सुबह करीब 6:00 बजे ड्यूटी के लिए अपने घर से निकला था लेकिन जब वह शाम को घर वापस नहीं आया तो उन्हें उसकी चिंता होने लगी.
जितेंद्र को अपने छोटे भाई पवन की एक महिला के साथ दोस्ती के बारे में जानकारी थी. जब उसने उस महिला को फोन करके पूछा तो उसने बताया कि वह उसके पास आया था परंतु वह अपना लैपटॉप और गाड़ी छोड़कर शाम को करीब 4:00 बजे ही चला गया था. इसके बाद जितेंद्र ने अपने भाई पवन की कंपनी, दोस्तों और रिश्तेदारों में पूछताछ की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. जितेंद्र की शिकायत पर गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की गई. उधर थाना BPTP की टीम अधजले शव की शिनाख्त में जुटी थी. 

मृतक की गर्ल फ्रेंड को पकड़ा

फरीदाबाद में रह रहे काफी नाइजीरियन्स से मृतक की शिनाख्त करवाई गई तो उन्होंने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया था. पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द पवन की तलाश करने के निर्देश दिए. क्राइम ब्रांच 65 और थाना सिटी बल्लभगढ़ की पुलिस टीम ने मामले की जांच में पाया कि थाना बीपीटीपी एरिया में बरामद शव पवन का ही है. तथ्यों के आधार पर इस मामले में मृतक पवन की महिला मित्र को पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महिला पंजाब की रहने वाली है.

Share
Now