क्या गाजा में रुकेगा युद्ध ?

गाजा में युद्धविराम और इजरायल के साथ कैदियों की अदला-बदली पर बातचीत के लिए हमास चीफ इस्माइल हानियेह बुधवार को मिस्र का दौरा करने वाले हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक फिलिस्तीनी इस्लामी ग्रुप हमास के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी है.
सूत्र ने मंगलवार को बताया कि कतर स्थित हनियेह मिस्र में ‘उच्च स्तरीय’ हमास प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. उन्हें मिस्र के खुफिया प्रमुख अब्बास कामेल और अन्य के साथ बातचीत करनी है.
युद्ध को रोकने पर होगी चर्चा
सूत्र के मुताबिक, ‘कैदियों की रिहाई के लिए एक समझौता तैयार करने के लिए युद्ध को रोकने (और) गाजा पट्टी पर लगाए गए घेराबंदी को समाप्त करने पर चर्चा होगी.‘बता दें पिछले महीने एक सप्ताह के संघर्ष विराम समझौते के तहत, इजरायली जेलों में बंद 240 फिलिस्तीनियों के बदले में 80 इजरायली बंधकों को मुक्त कर दिया गया था. इस समझौते में कतर ने मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका के समर्थन से दोनों पक्षों के बीच बातचीत में मदद की थी.

Share
Now