उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा से पति-पत्नी और वो..जैसे मामले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखता है कि जब पत्नी अपने प्रेमी के साथ स्कूटी पर घूम रही होती है तभी उसका पति भी पीछे से बाइक लेकर जा पहुंचा। महिला के पति के साथ बाइक पर बेटी भी थी। इसके बाद, ऐसा हंगामा मचा कि बात पुलिस तक जा पहुंची।
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला आगरा के थाना सिकंदरा का बताया जा रहा है; जहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी। पति को जब इस बात की भनक लगी तो उसने अपनी बाइक पर बेटी और एक अन्य शख्स को बैठाकर पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। इस घटना के वायरल वीडियो में एक महिला किसी अन्य शख्स के साथ स्कूटी पर जाती दिखती है। महिला का पति बाइक से उसका पीछा करते हुए उसके बराबर पर जा पहुंचता है और गाड़ी रोकने को कहता है।
पति लगातार बेटी के साथ हाइवे पर गाड़ी भगाते हुए चिल्लाता है और फिर महिला के प्रेमी की गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगाकर रास्ता ब्लॉक कर देता है। इसके बाद मारपीट, नोकझोंक और गाली-गलौज का दौर शुरू हो जाता है। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना का वीडियो महिला के पति के साथ आए एक शख्स ने बनाया था।
वीडियो में दिखता है कि पति अपनी पत्नी के पास जाकर इस पूरे मामले के बारे में पूछता है। बताया जा रहा है कि जब बीच हाईवे में दो पक्ष में ऐसा हंगामा हुआ तो पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मामले में एक्शन ले लिया। इस घटना में पुलिस ने महिला के पति और प्रेमी दोनों का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि ऐसा आगे कुछ हुआ तो अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है।
जानकरी के अनुसार, महिला की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उसकी एक बेटी भी है। बताया गया है कि शादीशुदा होने के बावजूद महिला के संबंध एक चावल कारोबारी से हो गए, जिसके साथ वह बाइक पर घूम रही थी। इसी कारण पति-पत्नी में कई बार घरेलू कलह हो चुकी है, हालांकि जब बीते दिन महिला बिना कारण दिए घर से बाहर निकली तो पति ने भी उसका पीछाकर रंगे हाथ पकड़ लिया।