पति की चाय में पत्नी ने मिलाया जहर! हालत गंभीर, फिर भी पत्नी को….

छतरपुर में पत्नी ने अपने पति को चाय में जहर मिला कर दे दिया। पति गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोप है कि पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध है इसलिए पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने पति को चाय में जहर दे दिया।

मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के देवपुर गांव का है। जहां के रहने वाले प्रमोद विश्वकर्मा का कहना है कि उसकी पत्नी सुधा विश्वकर्मा के उसके दूर के रिश्तेदार संतोष विश्वकर्मा से प्रेमप्रसंग और अवैध संबंध हैं मैंने कई बार उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखा और पकड़ा है। उसे कई बार समझाने का प्रयास किया, पर उसकी समझ में नहीं आया बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी और सब वैसा ही चल रहा है। जिसकी जानकारी मैंने अपने परिवार वालों को दी तो उनजोने भी उसे रोका-टोका तो अब वह साफ तौर पर मुझसे कहती है कि मैं अब तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती अब उसी के साथ रहूंगी तो मैंने उसे ऐसा करने से मना किया कि हमारी शादी को 8-9 साल हो चुके हैं।

हमारे 2 बच्चे हैं ऐसा मत करो पर वह ज़िद पर अड़ी हुई है। जिससे अब मुझे अपने रास्ते से अलग कर अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए मुझे मार देना चाहती है और अब उसने मुझे चाय में जहर देकर मारने का प्रयास किया है। बावजूद इसके पति प्रमोद अपनी खूबसूरत पत्नी सुधा को छोड़ना नहीं चाहता और अस्पताल में भर्ती होकर भी वह मोबाइल पर अपनी पत्नी को निहार रहा है।

Share
Now