पत्नी ने मरने पर किया मजबुर, वीडियो बनाकर युवक ने बयान किया दर्द फिर मारी खुद को गोली

उत्तर प्रदेश के बाँदा से बड़ी खबर सामने आरही है , जहाँ एक युवक पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या करली है. युवक ने पहले खुदखुशी से पहले अपना वीडियो भी बनाया और उसमे बताया की वो 315 के गट्टे से खुद की जान है , बताया ये भी जा रहा है की युवक की पत्नी 2 महीने से मायके गयी हुई थी और वो ससुराल आने लगातार मना कर रही थी। जिस वजह से युवक तनाव में था और आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।

ये पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के रीगा गांव का है, जहाँ हबीब नाम के युवक का शव उसी के घर से बरामद हुआ है। युवक ने बनाए वीडियो बीवी , अपने साले , और सास को अपनी मौत जिम्मेदार ठराया है।

हम मर्दों के बारे में कुछ सोचो
वीडियो में हबीब बेहद तनाव में नजर आ रहा है। वो अपने भाई से माफ करने की अपील कर रहा है। हबीब कहता है- “मेरे भाई मुझसे बहुत प्यार करते हैं। भाइयों, अब्बू और अम्मी को समझाना, मैं जल्द लौटकर आऊंगा। ऊपर वाले से दुआ करूंगा कि मुझे जल्दी से नीचे भेजो। मेरे मरने के बाद मेरे मां-बाप और भाइयों को परेशान न किया जाए। मेरी पत्नी, साले और सास को सजा दी जाए। इन्होंने मुझे मरने को मजबूर किया है। युवक अपनी वीडियो में कहता है , मेने अपनी बीवी को सच्ची मोहोबत से हासिल किया था; लेकिन उसने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now