अरबपति से पत्नी ने मांगा संपत्ति में 75% हिस्सा! कहा- बेटियों के लिए….जानिए कौन है गौतम सिंघानिया

भारतीय अरबपति गौतम सिंघानिया और उनकी पत्‍नी नवाज मोदी सिंघानिया के बीच तलाक की खबरें कुछ दिनों से सामने आ रही हैं।

दोनों शादी के 32 साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अरबपति गौतम सिंघानिया की पत्नी ने तलाक को लेकर उनके सामने एक बड़ी शर्त रखी है।

इसमें उन्होंने संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा दिए जाने की मांग की है।


बिजनेस टुडे पर छपी ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि नवाज मोदी सिंघानिया ने की संपत्ति में से 75 फीसदी हिस्सा मांगा है।

बता दें बीते दिनों देश के दिग्गज बिजनेसमैन और अरबपति गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात कही थी।

बताया जा रहा है कि गौतम सिंघानिया ने भी अपनी नेटवर्थ से ये हिस्सा देने को लेकर टिप्पणी की है।

सिंघानिया इस ट्रस्‍ट में परिवार के वेल्‍थ और असेट ट्रांसफर करेंगे। हालांकि, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि गौतम सिंघानिया चाहते थे कि उनकी मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों को संपत्ति की वसीयत करने की अनुमति दी जाए, जो उनकी पत्नी नवाज को मंजूर नहीं ।

अरबपति ने अपनी पोस्ट में दोनों बेटियों निहारिका और निशा का भी भी जिक्र किया था।

उन्होंने लिखा था कि भले ही हम दोनों अलग हो रहे हैं. लेकिन अपनी बेटी निहारिका और निशा सिंघानिया की देखरेख पहले की तरह दोनों करते रहेंगे. निहारिका और निशा के लिए जो अच्छा होगा, वो हम दोनों करेंगे।

अब इस सबके बीच पत्नी ने दोनों बेटियों और खुद के लिए 11,620 करोड़ रुपये की संपत्ति में से 75 फीसदी हिस्से की मांग की है।

Share
Now