कुशवाहा सीएम उम्मीदवार क्यों? कुशवाहा को सीएम उम्मीदवार घोषित किये जाने पर जानिए क्या कहा ओवैसी ने

मोदी कैबिनेट के पूर्व मंत्री को आपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश किया है क्या अब वो सेक्युलर हो गए? असदउद्दीन ओवैसी से ये सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, ”हमारे गठबंधन ने तय किया है कि कुशवाहा साहब उम्मीदवार होंगे. जहां तक सेक्युलर होने की बात है तो कल तक तो वो आरजेडी में थे. आरजेडी में थे तो क्या थे वो?”

”जब वो आरजेडी में थे और लोकसभा का चुनाव लड़े तब तो यह सवाल नहीं उठा. अब मुझसे सवाल पूछ रहे हैं. जब वो आरजेडी में थे तो दूध के धुले हुए थे और अब जब मेरे साथ हैं तो सेक्युलर पॉलिटिक्स के सारे सवाल मेरे पाले में आ जाते हैं. हम अपनी धर्मनिरेपक्षता की लाइन ख़ुद तय करेंगे. हमारे गठबंधन के वो उम्मीदवार हैं.”

बिहार में यादव 14 फ़ीसदी के आसपास हैं और कुर्मी चार फ़ीसदी के क़रीब. लालू यादव और उनके परिवार का बिहार में 15 सालों तक शासन रहा और नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. नीतीश कुमार जाति से कुर्मी हैं.

14 फ़ीसदी और चार फ़ीसदी वाले बिहार की सत्ता में 30 सालों तक शासन कर सकते हैं और उससे पहले सामान्य वर्ग की जातियों का भी दबदबा रहा, तो आपने बिहार में लगभग 17 फ़ीसदी वाले मुसलमानों में से किसी को सीएम उम्मीदवार न बनाकर छह फ़ीसदी वाले कुशवाहा को उम्मीदवार क्यों बनाया?

इस सवाल के जवाब में ओवैसी कहते हैं, ”वो दिन भी आएगा जब मुसलमान को सीएम उम्मीदवार बनाएंगे. अभी तो नेतृत्व पैदा करने की ज़रूरत है. जब हमारी पार्टी के नेता जीतेंगे तो एक प्लेटफ़ॉर्म मिलेगा और यहीं से सफ़र शुरू होगा. हम वही कर रहे हैं. ग्रासरूट से हम नेतृत्व पैदा करने जा रहे हैं. बिहार में हम प्रयोग कर रहे हैं. हम सबने बैठकर अभी तय किया है कि कुशवाहा साहब सीएम कैंडिडेट होंगे.”

Share
Now