समाज के आईना दीखने वाले पर क्यों हो रहे हैं अत्याचार-मीडिया कर्मी ..

निस्वार्थ भाव से देश के चौथे स्तंभ मिडिया पर क्यों किया जा रहा है और आये दिन किसी न किसी के अत्याचार का शिकार हो रहे लेकिन किसी अधिकारी, विधायक, जनप्रतिनिधि,सांसद एवं न्यायधीश के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है क्या मीडिया को लेकर चुप्पी क्यों चुप है।
पत्रकारों पर आए दिन हो रहे दुर्व्यवहार, अत्याचार, एवं झूठे मुकदमे को लेकर पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बाल्मीकि प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर प्रखंड के बथुआहा गांव के पत्रकार मनीष सिंह की हुई निर्मम हत्या की जांच हेतु एवं दोषियों को फांसी की सजा के लिए जिले व प्रखंड अंतर्गत के कई पत्रकार आज सड़कों पर उतर कर कैंडल मार्च करते हुए शहीदों को याद करते हुए, शहीद स्मारक स्थल से जिला समाहरणालय बेतिया के मुख्य द्वार पर अपनी आवाज को बुलंद करते हुए जिला पदाधिकारी बेतिया, पश्चिमी चंपारण के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया, एवं मनीष के हत्यारे पर कठोर कार्यवाही के लिए बात रखी, ताकि समाज में पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को आपके सहयोग से नियंत्रित की जा सके। इस कैंडल मार्च में शामिल वाल्मीकि प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह, महासचिव निरंकार भास्कर, सचिव शेखर सोनी, अतुल कुमार, जय किशोर शर्मा, राणा प्रताप गुप्ता, संजय राव, अविनाश कुमार, रवि कुमार, अवधेश शर्मा, मंटू गुप्ता, राजू पटेल, मोहम्मद मंजर आलम, सैयद शहाबुद्दीन, सुबोध मिश्रा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अविनाश कुशवाहा, तनवीर आलम, बिट्टू कुमार, मक्खन कुमार, रोशन शर्मा, उमेश गिरी, मनोज कुमार, नवीन कुमार यादव, अमित शुक्ला, कुमार सानू ,जफिरूल हक, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, शेख फखरुद्दीन, जिला रिपोर्टर राजेश कुमार पाण्डेय एक्सप्रेस न्यूज़ भारत,अफसर अली, सुमित कुमार, वीरेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, राजेश कुमार, आदि कई पत्रकार शामिल हुए।

Share
Now