CM धामी के OSD और PRO हुए नियुक्त-जाने किन्हे मिला मौका ..

पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपने ओएसड़ी और जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किये है !

आज नए आदेश जारी हुए हैं जिसमें डॉ सत्यपाल रावत कोऑर्डिनेटर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून को विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया है !

इसके अलावा भज राम पवार को जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है जिसके सचिव भुपाल सिंह मनराल द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Share
Now