यमन की बमबारी में बाल-बाल बचे WHO प्रमुख टेड्रोस

यमन के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस गुरुवार को सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हवाई हमले मैं बाल-बाल बचने की घटना सामने आ रही है। इस घटना मैं दो लोगो की मौत की खबर भी सामने आ रही हैं

इस हादसे से बचने के बाद ब्ल्यूएचओ प्रमुक टेड्रोस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा ,हमारी टीम यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने और बंदियों की रिहाई के लिए बातचीत करने का मिशन पूरा कर चुकी थी। हम उड़ान भरने वाले थे, जब हवाई अड्डे पर बमबारी हुई।कहा कि हमारे विमान के चालक दल के एक सदस्य को चोट लगी। साथ ही हवाई अड्डे पर दो लोगों की मौत हुई है और कई अन्य स्थानों को भी नुकसान हुआ है। हम हवाई अड्डे को ठीक कराने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम आगे की यात्रा कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिनके प्रियजनों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई।
इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने गुरुवार को बताया कि ये हमले प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और जनरल स्टाफ के प्रमुख की मंजूरी से किए गए थे। इन हमलों में हौथी सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसे वे अपनी सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। बता दें कि आईडीएफ द्वारा हूती के ठिकानों पर किए गए हमले में पश्चिमी तट पर अल-हुदैदाह, सलीफ और रास कनातिब बंदरगाह शामिल थे।
यमन में हूती हमले को लेकर इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि इस्राइली वायु सेना ने पश्चिमी तट और अंतर्देशीय यमन में हौथियों के सैन्य ठिकानों पर हमले किए। इनमें सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अल-हुदैदाह, सलीफ़, रास कनातिब बंदरगाह और बिजली घरों को निशाना बनाया गया।

Share
Now