ट्रक पलटा तो आलू की बोरियों के नीचे निकली शराब की पेटियां ..

उदयपुर. खेरोदा थाना अन्तर्गत राजमार्ग 76 पर वाना के निकट बुधवार को एक ट्रक पलट गया।

इसमें आलू की बोरियों के नीचे अवैध शराब की पेटियां मिली।

ट्रक के पास शराब की बदबू आने पर शक के आधार पर ट्रक को के्रन की सहायता से खड़ा करवा तलाशी ली गई।

ट्रक को खाली करने पर कुल 208 कार्टन शराब एवं 732 बोतल शराब की खुली मिली।

ट्रक को जप्त कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों आदेशानुसार श्यामसिंह रत्नू थाना अधिकारी वल्लभनगर को जांच सौंपी है।

Share
Now