ज़ब नौकर कों दिल दे बैठी मकान मालकिन नाजिया, रचाई शादी! जाने मालकिन नौकर की दिलचस्प लव स्टोरी…..

घर के काम के लिए नाजिया ने सूफियान को नौकरी पर रखा था. लेकिन बाद में नाजिया सूफियान को दिल दे बैठती हैं और उससे शादी कर लेती हैं. इस कपल का वीडियो सुर्खियों मे है. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में नाजिया ने अपनी दिलचस्प लव स्टोरी शेयर की है. नौकर से शादी को लेकर नाजिया का कहना है कि वह अपने शौहर के साथ बहुत खुश हैं.

एक महिला ने 18 हजार की सैलरी पर अपने घर के काम के लिए एक नौकर रखा. लेकिन कुछ ही दिनों में उसे नौकर का व्यवहार इतना अच्छा लगा कि वो उसी की होकर रह गई. मकान मालकिन को अपने नौकर से प्यार हो गया और बाद में उसने नौकर से शादी भी कर ली. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में महिला ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है. 

पाकिस्तानी कपल का ये वीडियो सुर्खियों मे है. इस जोड़े में एक मालकिन हैं तो दूसरा नौकर. घर के काम के लिए मालकिन नाजिया ने सूफियान को नौकरी पर रखा था. लेकिन बाद में नाजिया सूफियान को दिल दे बैठती हैं और उससे शादी कर लेती हैं. नाजिया इस्लामाबाद की रहने वाली हैं. 

महिला ने घर के काम के लिए नौकर रखा 

यूट्यूबर सैयद बासिद अली को दिए इंटरव्यू में नाजिया कहती हैं कि वो घर में अकेले रहती थीं और उनका अपना कोई नहीं था. घर के काम-काज के लिए उन्हें एक नौकर की जरूरत थी. आसपास के लोगों ने उन्हें सूफियान के बारे में बताया. सूफियान की सभी लोगों ने तारीफ की. यह सुनकर नाजिया ने उन्हें 18 हजार प्रति महीने की नौकरी पर रख लिया. 

नौकर से ही हो गया प्यार 

नाजिया कहती हैं कि समय के साथ उन्हें सूफियान की आदतें, व्यवहार, सोच आदि काफी पसंद आने लगे और कुछ ही दिनों में वो उसे दिल बैठीं. उनके मुताबिक, सूफियान सबकी इज्जत करते हैं. कभी किसी को गलत नजर से नहीं देखते हैं. उनकी सादगी पर मेरा दिल आ गया. उन्होंने खुद सूफियान को प्रपोज किया. 

Share
Now