जब सियासी दिग्गज असदुद्दीन ओवैसी बने क्रिकेटर- देखे वीडियो..

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण का मतदान हो चुका है और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार जारी है. एनडीए और महागठबंधन के नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इन दोनों गठबंधन के अलावा बिहार की सियासी पिच पर कई धुरंधर भी बैटिंग कर रहे हैं. इनमें से एक हैं

https://twitter.com/i/status/1323642162827784193

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी. किशनगंज की कोचाधामन विधानसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी इजहार असफी के लिए वोट मांगने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे. इस दौरान उन्होंने बैटिंग की. ओवैसी के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए समर्थकों और स्थानीय लोगों का तांता लग गया

बता दें कि राजनीति में आने से पहले असदुद्दीन ओवैसी क्रिकेटर रह चुके हैं. वह साउथ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी अंडर-25 क्रिकेट टीम में बतौर फास्ट बॉलर थे. ओवैसी 1994 में विजी ट्राफी खेल चुके हैं. इसके बाद उनका सलेक्शन साउथ जोन यूनिवर्सिटी टीम में हो गया था.

Share
Now