Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

जब मासूम मुस्कान ने छू लिया राष्ट्रपति का दिल…” देहरादून में बच्चों के अंदाज ने छलकाए द्रौपदी मुर्मू के आंसू

न्यूज़ रिपोर्ट:
Report: Special Correspondent Abhijit Sharma

देहरादून में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू अपने दौरे पर थीं। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूल के बच्चों ने बेहद अनोखे और आत्मीय अंदाज में राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। बच्चों की मासूम मुस्कानों, आत्मीय गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को इतना भावनात्मक बना दिया कि राष्ट्रपति मुर्मू अपनी भावनाएं रोक न सकीं और उनकी आंखें भर आईं।

एक छोटे बच्चे द्वारा गाया गया विशेष बर्थडे सॉन्ग और खुद हाथ से बनाया गया कार्ड राष्ट्रपति को सौंपते हुए कहा गया — “आप जैसी मां हर बच्चे को मिले।” यह सुनते ही राष्ट्रपति भावुक हो गईं और उन्होंने मंच से ही बच्चों को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।

राष्ट्रपति ने कहा — “यह पल मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक रहेगा। बच्चों का यह स्नेह और अपनापन मेरे लिए अमूल्य है।”

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपति ने बच्चों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया और उनके उज्ज्व

Share
Now