लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल अलीगंज में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे कक्षा नौ के छात्र आतिफ सिद्दीकी की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गिरकर मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
वही पोस्टमार्टम के बाद छात्र का हृदय व विसरा जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। छात्र के पेट पर काला निशान भी मिला है।
सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना का कहना है कि आतिफ केमिस्ट्री की क्लास के दौरान अचानक बेहोश हो गया।
वही स्कूल के टीचर व नर्स कार से उसे पास के आरुशी मेडिकल सेंटर ले गए। उसके पिता को भी फोन से जानकारी दे दी गई।
वह भी आरुशी मेडिकल सेंटर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने बच्चे को सीपीआर दिया, लेकिन होश नहीं आया।
डॉक्टर ने हार्ट अटैक की आशंका जताते हुए उसे लारी कार्डियोलॉजी रेफर किया। ऑक्सीजन सपोर्ट पर एंबुलेंस से लारी कार्डियोलॉजी ले जाया गया।
आतिफ के पिता मो. अनवर सिद्दीकी ने स्कूल पर सवाल उठाए। कहा, मेरे पास फोन आया कि आतिफ की तबीयत खराब है। उसे लेकर आरुशी मेडिकल सेंटर लेकर जा रहे हैं। अनवर ने कहा कि स्कूल की ओर से दो अलग-अलग बातें बताई गई।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र जब क्लास में था, उसी दौरान उसको सांस लेने में दिक्कत हुई। फिर वह बेहोश हो गया। जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा और हार्ट जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।