सलमान खुर्शीद की किताब के समर्थन में जाने क्या बोली महबूबा मुफ्ती…….

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) मुखिया महबूबा मुफ्ती जम्मू संभाग के दौरे पर हैं। शनिवार को वह पार्टी कार्यालय पहुंचीं, जहां भाजपा पर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खुर्शीद की विवादित किताब पर भी प्रतिक्रिया दी।पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) मुखिया महबूबा मुफ्ती शनिवार को जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा देश में हिंदू और मुसलमानों में झगड़ा करवा कर सियासत कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की विवादित किताब पर भी महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी।पीडीपी मुखिया ने कहा कि भाजपा और आरएसएस दोनों सांप्रदायिक संगठन हैं। दोनों ने हिंदुत्व और हिंदू धर्म को हाईजैक कर लिया है। जो पार्टियां हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष चाहती हैं, उनकी तुलना न केवल आईएसआईएस से बल्कि इसी तरह के अन्य संगठनों से भी की जा सकती है, क्योंकि वे धर्म के नाम पर लोगों को मारते हैं।महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि सांप्रदायिक दलों की तुलना आतंकी संगठनों से ही होनी चाहिए. महबूबा वो पहली नेता हैं जिन्होंने सलमान खुर्शीद की किताब और उसमें हिंदुत्व को आईएसआईएस और बोको हरम से तुलना किये जाने का समर्थन किया है.

Share
Now