यह कैसा ईश्क : गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए लूट डालें ₹5 लाख रुपए 03 गिरफ्तार…

मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई पांच लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटे गए रुपयों में से दो लाख 47 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए. साथ ही एक काले रंग का बैग और लूट में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल को भी बरामद की. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपने ही परिचित को लूटा था. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पीड़ित सुनील ने छोटी ग्वालटोली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो अपने सेठ दीपक सिंह के साथ प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है और उसे सेठ ने 5 लाख रुपये महेंद्र को देने को कहा था. वो अपनी एक्टिवा की डिग्गी में काले रंग के बैग में रुपये लेकर जा रहा था. रास्ते में उसने पेट्रोल डलवाया. तभी दो अज्ञात बदमाश एक बाइक पर बैठकर पीछे से आए और डिग्गी में से बैग निकालकर फरार हो गए. सुनील ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सीसीटीवी से हुई आरोपियों की पहचान

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की. पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. सीसीटीवी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दो अज्ञात युवक एक बाइक से सुनिल शर्मा का पीछा करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने सभी रूट के सीसीटीवी को चेक किया.

Share
Now