आपके लिए बजट में क्या है खास? जाने क्या महंगा क्या सस्ता! आंकड़ों की बाजीगरी के बीच …..

बजट 2024
आखिर केंद्र सरकार ने अपना बजट पेश कर ही दिया जैसा के लोगों को उम्मीद थी उसके विपरीत यह बजट कहा जा रहा है । मिडिल क्लास इससे बिल्कुल खुश नहीं है ना कुछ समझ में आ रहा है आंकड़ों की बाजीगिरी के अलावा इस बजट में कुछ खास नजर नहीं आया फिर भी जान लेते हैं कि आपकी जिंदगी में इस बजट से क्या प्रभाव पड़ सकता है कौन सी चीज आपको सस्ती मिलेगी क्या होगा महंगा

अगर हम बात करें तो निर्मला सीतारमण के इस सातवें बजट में उपभोक्ताओं के लिए कुछ चीज सस्ती और महंगी हो सकते हैं जैसे के वित्त मंत्री ने घोषणा की है उसके हिसाब से मोबाइल फोन सोना चांदी और तांबे की कीमतों में कमी आएगी। अगर आप देखेंगे मोबाइल फोन चार्ज टैक्स 15% करने की घोषणा हुई है सोने और चांदी से सीमा शुल्क घटकर 6% और प्लैटिनम पर 4% किया गया है कैंसर के इलाज की दवाई सस्ती होगी अमोनियम नाइट्रेट पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 10% किया है ई-कॉमर्स पर टीडीएस दर को एक प्रतिशत से घटा दिया गया है । कुछ ब्रेड स्टॉक पॉलिसी रेट और फिश फूड पर मूल सीमा शुल्क को घटकर 5% कर दिया गया है। सरकार ने 10 लख रुपए से अधिक मूल्य के अनुसूचित माल पर एक प्रतिशत टीसीएस लगाने का प्रस्ताव किया है वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि सोलर ग्लास पर सीमा शुल्क नहीं बढ़ेगा जाएगा। वित्त मंत्री बोली के भारत में मोबाइल फोन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कैमरा लेंस सहित विभिन्न पार्ट्स पर टैक्स कम करने की घोषणा की है इसलिए हम कह सकते हैं कि यह बजट सामान्य है और गरीब और आम आदमी के लिए इसमें बहुत ज्यादा कुछ खास नहीं है हां बिहार और आंध्र प्रदेश की इस बजट में बल्ले बल्ले हुई है और उनको सरकार बनाने का इनाम मिला है

Share
Now