13 जून को आखिर क्या हुआ? सुशांत की बॉडी को किसने देखा? कुक नीरज से CBI के सवाल

सुशांत सिंह राजपूत मामले को सीबीआई को दे दिया गया है और इस मामले की जांच शुरू हो गई है. सीबीआई ने मुंबई पुलिस से मुलाकात सुशांत के कुक से पूछताछ की.सुशांत सिंह राजपूत मामले को सीबीआई को दे दिया गया है और इस मामले की जांच शुरू हो गई है. सीबीआई ने मुंबई पुलिस से मुलाकात सुशांत के कुक से पूछताछ की.जानकारी के मुताबिक ज्यादातर पूछताछ और स्टेटमेंट्स की रिकॉर्डिंग तथा जांच DRDO के गेस्ट हाउस में होनी थी. सीबीआई टीम सुशांत के कुक नीरज को साथ ले गई थी और उनके पूछताछ की गई. मालूम हो कि नीरज उन गिने चुने लोगों में से एक हैं जिन्होंने सुशांत से आखिरी बार बात की थी.

सुशांत के कुक नीरज से तीन घंटों तक चली सीबीआई की बातचीत.
नीरज से सीबीआई ने पूछा कि 13 जून को क्या-क्या हुआ था. कमरे में कौन-कौन मौजूद था. सुशांत के साथ कौन देर तक जागा था एक्टर का मूड कैसा था.इसके साथ ही सुशांत के डिनर करने, अपने कमरे में जाने के बारे में भी सवाल-जवाब हुए.सुशांत के मृत शरीर को किसने सबसे पहले देखा था.

उनकी बॉडी को किसने नीचे उतारा और किसने ऐसा करने के लिए बोला था. ये बात भी सीबीआई ने जानने की कोशिश की. पुलिस को कॉल किसने किया था और पिछले छह महीनों से सुशांत के साथ कौन-कौन रह रहा था, इस बारे में भी पूछताछ की गई.बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हो गई थी. उन्होंने अपने मुंबई वाली अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. खबरों के मुताबिक सुशांत ने आखिरी बार अपने कुक नीरज से बात की थी.नीरज ने मुंबई पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उनसे उन्होंने जूस मांगा था, जिसे पीने के बाद सुशांत अपने कमरे में लगे और फिर कभी वापस नहीं आए. कुक सुशांत के पास लंच के बारे में पूछने गया लेकिन एक्टर ने दरवाजे नहीं खोला.नीरज ने बताया था कि सुशांत की बहन मीतू ने उन्हें सुशांत के मृत शरीर को फांसी के फंदे से हटाकर नीचे उतारने के लिए कहा था और वैसा ही कुक ने किया

मालूम हो कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कौन करेगा इस पर सारी गफलत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खत्म हो गई थी. CBI इस केस की जांच कर रही है और चीजें नाटकीय रूप से बदलती नजर आ रही हैंइस मामले से जुड़े डॉक्यूमेंट और डिटेल्स मुंबई और बिहार पुलिस से लेने के बाद सीबीआई इस मामले में अपनी तरह से पड़ताल करने वाली है. इस मामले की जांच के लिए सीबीआई ने मुंबई के बांद्रा पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी मुलाकात की.इतना ही नहीं सीबीआई ने आज सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस से हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. कुल 56 बयानों का हैंडओवर सीबीआई मुंबई पुलिस से ले चुकी है.

Share
Now