ये क्या बोल गए मंत्री जी.. मुट्ठी भर दलाल कर रहे किसान आंदोलन…

दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने विवादित बयान दिया है. सिंह ने वैशाली के सोनपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसानों के आंदोलन को दलालों का आंदोलन बता दिया. उन्होंने कहा कि देश में 5.5 लाख गांव है, मगर किसी भी गांव में कहीं कोई किसान आंदोलन नहीं चल रहा है.

दरअसल, केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ़ दिल्ली बॉर्डर पर 3 हफ्तों से ज्यादा समय से किसानों का आंदोलन जारी है. इसी को लेकर बिहार की एनडीए सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, ‘दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर जो आंदोलन चल रहा है, वह किसान आंदोलन नहीं बल्कि दलालों का आंदोलन है.’

मंत्री अमरेंद्र ने आगे कहा कि, “क्या किसान केवल दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर ही हैं? इस देश में 5.5 लाख गांव है. किस गांव का किसान आंदोलन कर रहा है? बिहार के किसान आंदोलन कर रहे हैं क्या? 5.5 लाख गांव में किसानों को कोई मतलब नहीं है और वे सभी कहते हैं कि कृषि कानून उनके हक में है. दिल्ली में मुट्ठी भर दलाल लोग किसान बनकर आंदोलन कर रहे हैं और मीडिया उसका नोटिस ले रही है. अगर वाकई में किसानों का आंदोलन होता तो पूरे भारत में आग लगी होती”. 

Share
Now