ग्लोकल विश्वविद्यालय के वाणिज्य स्कूल द्वारा वेबिनार आयोजित….

ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर के ग्लोकल व्यवसाय एवं वाणिज्य स्कूल के द्वारा दिनांक – 26/09/2023 को प्रोफेसर सी. के. प्रह्लाद लेक्चर सीरीज (ऑनलाइन) के माध्यम से प्रथम वेबिनार का आयोजन किया गया l यह लेक्चर सीरीज सितम्बर से शुरू होकर दिसंबर 2023 तक आयोजित होगी।

ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) पी. के. भारती एवं कुलसचिव, प्रोफेसर (डॉ.) आर. डी. द्विवेदी के नेतृतव में प्रोफेसर सी. के. प्रह्लाद लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है l

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. विजय कुमार, डीन, ग्लोकल स्कूल आफ व्यवसाय वाणिज्य ने सभी प्रतिभागियो के स्वागत से किया l ग्लोकल विश्वविद्यालय के उप-कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) एस. के. शर्मा ने अतिथि वक्ता डॉ. आशु शुक्ला का स्वागत किया एवं भविष्य में ऐसे और अकादमिक कार्यक्रम चलाने के लिए प्रोत्साहित किया l

अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. आशु शुक्ला, विजिटिंग फैकल्टी, सॉयर बिज़नेस स्कूल, (यू.अस.ऐ ) एवं पूर्व पुलिस महानिरीक्षक, सी.आर.पी.एफ ने प्रतिभगियों को चेंज मैनेजमेंट के बारे में बताया l डॉ. शुक्ला ने प्रतिभागियो को न सिर्फ आर्गेनाइजेशन में होने वाले बदलाव और उसके प्रभाव के बारे में बताया बल्कि असल ज़िन्दगी में आने वाले बदलावों को भी सकारात्मक रूप से देखने का तरीका बताया l

प्रथम वेबिनार का शीर्षक “मैनेजिंग ओर्गनइजेशनल चेंज : स्ट्रेटेजीज फॉर इफेक्टिव ट्रांसफॉर्मेशन” था। ग्लोकल विश्वविद्यालय के उप-कुलपति, प्रोफेसर(डॉ.) पी. के. मिश्रा ने इस तरह के अकादमिक लेक्चर सीरीज के छात्रों के लिए उपयोगी बताते हुए, ग्लोकल व्यवसाय एवं वाणिज्य स्कूल के विभाग को बधाई दी l

कार्यक्रम में सहसंयोजक के रूप में डॉ. सर्वर रहमान ने इस प्रथम वेबिनार का समापन करते हुए सभी के योगदान एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद प्रेषित किया l

इस कार्यक्रम में सहसंयोजक के रूप में डॉ. सर्वर रहमान, डॉ. इंद्रेश पचौरी, खुशबु कौसर, अरबाज़ खान विभाग सहित अन्य विश्वविद्यालयो अवं संस्थान के छात्र उपस्थित थे।

One thought on “ग्लोकल विश्वविद्यालय के वाणिज्य स्कूल द्वारा वेबिनार आयोजित….

Comments are closed.

Share
Now