वर्दी पहनकर दो महिला कॉन्स्टेबल ने बनाया शॉर्ट वीडियो, वायरल होते ही गिरी गाज….

उत्तर प्रदेश के बरेली में वर्दी पहनकर यूपी पुलिस की दो महिला कॉन्स्टेबल को शॉर्ट वीडियो बनाना महंगा पड़ा. दोनों महिला सिपाहियों का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और दूसरे पुलिसकर्मियों के लिए भी चेतावनी जारी कर दी गई.

लोगों के बीच अब फिल्मी गानों पर शॉर्ट वीडियो बनाने का क्रेज इस कदर चढ़ चुका है कि वो ये तक भूल जाते हैं कि वर्दी में ड्यूटी पर हैं. इसी शॉर्ट वीडियो बनाने के चक्कर में मुरादाबाद मंडल की दो महिला कॉन्स्टेबलों की नौकरी पर भी बन आई है. 

दो महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत मिलने पर एडीजी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी, कर्मचारी, अधिकारी वर्दी पहन कर फोटो वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करेगा. ऐसा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. 

Share
Now