मुजफ्फरनगर जिले के रामपुर तिराहे पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यालय उद्घाटन के समय का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि युवक ने अवैध हथियार लेकर फोटो खिंचवा और वीडियो बनवाया साथ ही अभी कहा जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कई सारे थानों में मुकदमा दर्ज है जिसमें गोकशी सहित कई बड़े अपराध का आरोपी है।

इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष संजीव तोमर का कहना है कि यह सब हमारे संगठन को बदनाम करने की साजिश है एहसान निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर पर पिछले चार-पांच साल से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है उससे पहले जो मुकदमे है वह भी रंजिशन लिखवाए गए हैं और यह व्यक्ति अब अपराध से बिल्कुल दूर रहकर संगठन का काम कर रहा है और किसी पर मुकदमे हो जाना भी अपराधी होना नहीं होता है हमारे देश प्रदेश में बहुत सारे पर माननीयों पर मुकदमे दर्ज हैं लेकिन वह सांसद और विधानसभा तथा मंत्री और मुख्यमंत्री बने बैठे हैं।
इसलिए किसी की छवि खराब करना उचित नहीं है श्री संजीविटामों ने कहा कि वह हथियार भी लाइसेंसी था और इसका मकसद किसी को डराना या वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर लगाना नहीं था।