दिव्यांग दुकानदार सुरेंद्र साव की निर्मम हत्या से शोक की लहर, APWD ने किया न्याय की मांग ।

गया – संवाददाता अशोक शर्मा।

गया जिले के वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत अमैठी पंचायत के ग्राम महुएत में 11 अप्रैल की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। गांव के 42 वर्षीय दिव्यांग सुरेंद्र साव, जो अपने छोटे से दुकान के जरिए अपना जीवन यापन कर रहे थे । असामाजिक तत्वों द्वारा गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
यह घटना न केवल गया जिला, बल्कि पूरे बिहार के दिव्यांग समुदाय के लिए गहरा आघात है। इस दुखद खबर की जानकारी जब एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज (APWD) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद को मिली, तो उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ तत्काल गांव पहुंचकर मृतक के परिवार से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली।
इसके पश्चात श्री प्रसाद ने गया जिला के पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं वजीरगंज थाना अध्यक्ष से मिलकर घटना की त्वरित जांच करने, दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव सुगंध नारायण प्रसाद, प्रदेश प्रोग्राम मैनेजर यशु पाल, P R O – अमित एवं वजीरगंज के APWD के सदस्य उत्तमा कुमारी,मुन्ना विश्वकर्मा, पंकज कुमार यादव , मोहम्मद असिन, निशांत कुमार,डॉ महेंद्र प्रसाद ,विजय गोयल के अलावे सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
हरदेव प्रसाद ने कहा,
“यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि दिव्यांग समुदाय पर हमला है। सुरेंद्र साव जैसे आत्मनिर्भर और मेहनती दिव्यांग की इस तरह हत्या होना मानवता पर सवाल खड़ा करता है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक न्याय नहीं मिलेगा।”

उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस अकल्पनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Share
Now