सरपंच ईश्वर सिंह सम्राट के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को दिया गया था

ग्राम पंचायत सरखेड़ी के भगवानपुरा गांव को मजरा खड़गपुरा से अलग राजस्व गांव बनाने को लेकर सरपंच ईश्वर सिंह सम्राट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर झालावाड़ को ज्ञापन दिया ज्ञापन में जिला कलेक्टर को अवगत कराया की गांव की ‘जनसंख्या’ 300 के लगभग है ,और गांव खड़गपुरा से 6 KM की दूरी पर स्थित है, गांव की सीमा भी खड़गपुरा से अलग है , आबादी भी अलग है , अतः भगवान पूरा को अलग राजस्व गांव बनाया जाय lइसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से भी जिला कलेक्टर को अवगत कराया की गांव में 2 वर्ष से पेयजल की टंकी बनी हुई है लेकिन अभी तक टंकी से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई, इसके अतिरिक्त गांव किसी भी सड़क से जुड़ा हुआ नहीं है तथा वर्तमान में फॉरेस्ट विभाग ने गांव के आवागमन के रास्ते बंद कर दिए हैं
ज्ञापन के दौरान भगवानपुरा निवासी ईश्वर सिंह, अर्जुन सिंह, बलवंत सिंह, प्रेम सिंह, जीवन सिंह, भेरू लाल, कमल सिंह, आदि उपस्थित रहे l

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

Share
Now