अपने डांस और सॉन्गस से सबको दीवाना बनाने वाली हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। सिंगर के खिलाफ एक अरेस्ट वॉरंट इशू किया गया है। यह वॉरंट लखनऊ के अडिशनल जूडिशल मैजिस्ट्रेट की तरफ से इशू किया गया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।
सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना पुलिस स्टेशन में 13 अक्टूबर 2018 में एक एफआईआर दर्ज हुई थी। सिंगर पर आरोप लगा था कि उन्होंने पैसे लेकर अपना परफॉर्म नहीं दिया। लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना का डांस कार्यक्रम होना था जिसकी हजारों टिकट भी बिक चुकी थी और उनको एडवांस रकम भी दे दी गई थी, लेकिन वह इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसकी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। सपना ने इस कार्यक्रम के लिए जो पैसा लिया था वो भी आयोजकों को वापस नहीं किया।