घर से बुलाकर वार्ड सदस्य की पीट- पीट कर हत्या,मामला दर्ज

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक नामजद को किया गिरफ्तार

नवकोथी थाना क्षेत्र अंतर्गत समसा गांव में पूर्व वार्ड सदस्य की पीट-पीटकर कर हत्या।प्राप्त जानकारी के अनुसार समसा वार्ड नंबर तीन के ब्रह्मदेव चौधरी के पुत्र रतन चौधरी को गांव के ही लोगों ने घर पर बुलाकर पीट-पीटकर हत्या कर लाश घर पर पहुंचा दिया।मृतक की पत्नी सुशीला देवी ने गांव के ही वार्ड नंबर तीन निवासी महेश्वर महतो के पुत्र गौरव महतो पिता पुत्र पर अपने पति की हत्या का लिखित आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया है।दर्ज आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की संध्या सात बजे समसा वार्ड नंबर तीन निवासी गौरव महतो मेरे पति रतन चौधरी को अपने घर से मोबाइल से फोन करके बुलाया।मेरे पति फोन के बुलावे पर उसके घर पर चले गए।रात में लगभग एक बजे गौरव मेरे घर पर आया और मेरे पति के वारे में कहा कि वह सीरीयस है।मेरे पति को गांव के ही देसी चिकित्सक डा सत्तो महतो के यहां भर्ती कराया गया है।जहां से आक्सीजन लगा कर गाड़ी से बेगूसराय ले गया।उस समय मेरे पति बेहोश थे।उनके शरीर पर चोट का निशान था।मेरे पति को बेगूसराय में कई चिकित्सकों के यहां ले जाया गया।लेकिन उन्हें मृत समझ कर कहीं भी भर्ती नहीं किया गया। मंगलवार की सुबह लाश को मेरे घर पर लाकर रख दिया।मृतक की पत्नी सुशीला देवी वार्ड नंबर तीन की वर्तमान में वार्ड सदस्य हैं।उसने कहा कि गौरव महतो एवं उसके पिता महेश्वर महतो दोनों पिता पुत्र एवं अज्ञात के द्वारा मेरे पति को अपने घर बुलाकर पीट-पीटकर कर हत्या कर दिया।हत्या कर चिकित्सक से दिखाने के नाम पर नाटक किया गया था।मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।पुलिस तत्परता दिखाते हुए महेश्वर महतो को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है।वहीं अन्य नामजद की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।मृतक आर्थिक रूप से काफी गरीब परिवार से थे।मजदूरी कर जीवन यापन करते थे।इस दौरान समसा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू,पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी, सरपंच बाबू साहब कुंवर, उप मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार महतो,वार्ड सदस्य जवाहर तांती आदि मृतक के परिजनों को सांत्वना बंधा रहे थे।

Share
Now