युद्ध:4 दिन के लिए बंद रहेगा इजरायल-हमास की जंग…150 फिलिस्तीनी की होगी रिहाई…..

इजरायल और गाजा के बीच जारी हिंसा अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है और न ही हमास ने अब तक सभी इजरायली बंधकों को रिहा किया है।

वही अब गाजा से दर्जनों बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ एक समझौते को इजरायली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसे लेकर बीते दिन रात 8 बजे बैठक हुई थी। ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी की तरफ से दी गई है। रिपोर्ट के हवाले से पहले कहा गया था कि 4-5 दिनों में हमास लगभग 50 बच्चों,और महिलाओं को मुक्त कर देगा।

जिसके मुताबिक 4 दिनों में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 50 बंधकों को रिहा किया जाएगा.इस दौरान युद्धविराम रहेगा। 10 बंधकों की रिहाई के बदले एक दिन का युद्धविराम रहेगा।

वही इज़रायली मीडिया के मुताबिक यह समझौता मुख्य रूप से बंधक महिलाओं और बच्चों पर केंद्रित है, हालांकि विदेशी बंधकों को रिहा करने पर बातचीत फिलहाल टेबल पर नहीं है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू आज शाम 6 बजे युद्ध मंत्रिमंडल, 7 बजे सुरक्षा मंत्रिमंडल और 8 बजे सरकार की बैठक बुलाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें हमास के आतंकी गुट ने 7 अक्टूबर को हमला कर इजरायल के करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें करीब 40 बच्चे, बुजुर्ग और दर्जनों थाई और नेपाली नागरिक शामिल थे।बंधकों की रिहाई के लिए होने वाले सौदे में करीब 150 से 300 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई भी शामिल होगे।

Share
Now