जयपुर
वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग (इकाई ) आगाज़ जन विकास परिषद का स्थापना दिवस आज दिनांक 20 अगस्त 2022 को चोथा स्थापना दिवस मनाया गया। राजस्थान प्रदेश महामंत्री की सदारत में नाहरी का नाका कब्रिस्तान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया !
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़नाब शकील अहमद साहब, संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री ज़नाब रहीस अहमद कुरैशी, राजस्थान प्रदेश महामंत्री डॉ. शब्बीर खान, प्रदेश कार्यालय मंत्री मो. असलम खान न अन्य सदस्य उपस्थित रहें. राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील अहमद साहब के निर्देशानुसार विंग की तरफ से राष्ट्र स्तर पर 51000 पौधे लगाये गये! संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री जनाब रहीस अहमद ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में 11000 पौधे लगाये गये है.