बेटी को नहीं मिली एग्जाम सेंटर में एंट्री तो बेहोश हुई मां-रो पड़े पिता, Video Viral…

यूपीएससी की परीक्षा के दौरान एक छात्रा किन्हीं वजहों से लेट हो गई, जब वह अपने माता-पिता के साथ एग्जाम सेंटर पहुंची तो यूपीएससी नियमों के अनुसार एंट्री… एंट्री गेट बंद हो चुका था. गेट बंद देखकर छात्रा के माता-पिता बिलबिला उठे, बेटी के भविष्य की चिंता से आंखों में आंसू आ गए. 

कभी ट्रैफिक तो कभी ट्रेन का छूटना या गाड़ी समय पर न मिल पाना. यह सामान्य वजहें हैं जिसकी वजह से अकसर महानगरों में लोग समय से अपने ऑफिस या स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं.

कुछ ऐसा ही हुआ संडे को जब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2024) केंद्र पर एक लड़की देरी से पहुंची. छात्रा को देरी से पहुंचने के कारण एंट्री नहीं दी गई. गुरुग्राम के इस केंद्र पर जब लड़की ने खूब जद्दो जहद कर ली मान मनुअव्वल कर लिया लेकिन उसे एंट्री नहीं दी गई फिर बेटी की मेहनत खराब होती देख मां और पिता की हालत खराब होने लगी. गुरुग्राम के इस UPSC परीक्षा केंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है मामला?

वायरल वीडियो में UPSC परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रा की मां बेहोश की हालात में दिख रही हैं और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. बेटी भी परेशान हालत में कभी मां और कभी अपने पिता को ढांढस देथी दिख रही है.

वीडियो में छात्रा को कहती दिख रही है, ‘पापा..पानी पियो. क्यों ऐसे कर रहे हो?’

लड़की आगे कहती है, ‘हम अगली बार एग्जाम दे देंगे. ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है.’ छात्रा के आश्वासन के बावजूद, उसके पिता कहते हैं कि बाबू एक साल बर्बाद हो गया हमारा. इस पर वह कहती है कि ‘कोई बात नहीं है. अभी उम्र नहीं निकली जा रही..’

इसके बाद गुस्से में पिता स्कूल अधिकारियों को भी कोसते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता और बेटी दोनों ही मां को सांत्वना देने का प्रयास करते हैं, जो UPSC परीक्षा केंद्र छोड़ कर जाने को तैयार नहीं हैं और कहती हैं, ‘मैं ना जाऊंगी..’. बेटी और पिता उन्हें उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

Share
Now