नासिर जुनेद हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन! हरिद्वार मे …..

हरिद्वार। नासिर और जुनैद हत्याकांड के विरोध में आज भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान के युवकों नासिर और जुनैद हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है। इसके साथ ही पीडि़त परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी प्रदर्शनकारियों ने की।

रुड़की में भीम आर्मी के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका पहाड़ी से 16 फरवरी को अपहरण कर कथित गौ रक्षकों ने नासिर और जुनैद की निर्मम पिटाई की। इसके बाद उन्हीं की गाड़ी में उन्हें जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया गया, इस घटना के कई दिन बीतने के बाद भी न तो आरोपी गिरफ्तार हुए और ना ही पीडि़त परिवार को आज तक कोई मुआवजा या राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा पीडि़त परिवार को मुआवजा देने के लिए हरियाणा और राजस्थान सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया घटना में सफेदपोश नेता और अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सांप्रदायिक कार्ड खेलने की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।।

उन्होंने कहा राजस्थान में दलित आदिवासी और मुस्लिम समाज के साथ लगातार हत्या, बलात्कार और शोषण की घटनाएं हो रही हैं।। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू संगठनों और गौ रक्षकों के नाम पर आरएसएस और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मुस्लिमों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच के साथ ही दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव साह को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।

Share
Now