Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कुदुरमाल शिविर में ग्रामीण हुए लाभान्वित

अशोक कुमार श्रीवास की खास रिपोर्ट कुदुरमाल
कोरब( एक्सप्रेस न्यूज़ भारत,)/ जनजातीय सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम के तहत विकासखण्ड कोरबा के कुदुरमाल क्लस्टर में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर हाईस्कूल कुदुरमाल परिसर में बरीडीह, देवरमाल, कटबितला, कुदुरमाल, पताढ़ी, सेमीपाली एवं उरगा ग्रामों के हितग्राहियों हेतु आयोजित हुआ।

शिविर के दौरान कुल 89 हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया। शिविर में जनजातीय परिवारों को 12 आधार कार्ड, 52 राशन कार्ड,10 मनरेगा जॉब कार्ड, 01आयुष्मान काड,र् 9 पेंशन स्वीकृति, 3 उज्ज्वला कनेक्शन, 2 जनधन खाते शामिल हैं।
शिविर में बरीडीह सरपंच श्रीमती रिंकी कंवर सेमीपाली सरपंच श्री राजेन्द्र सिंह कंवर देवरमाल सरपंच श्री लालसिंह कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा श्रीमती कौशाम्बी गबेल विकास विस्तार अधिकारी श्रीमती महेश्वरी साव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
यह अभियान न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम बन रहा है, बल्कि जनजातीय समुदाय के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस प्रयास भी है।

Share
Now