.शीशमबाड़ा मे ग्राम समाज की अरबो की जमीनों का हुआ है घोटाला,, मास्टर माइंड है उप प्रधान,, जिलाधिकारी कार्यालय मे जाँच शुरू।जन अधिकार पार्टी ने उठाया बड़ा मुद्दा, जल्दी हीं पार्टी करेगी इन बड़े लैंड माफियाओ का पर्दाफाश..
सूत्रों से पता चला है की मौजा शीशमबाड़ा तहसील विकासनगर मे अरबो रूपये की ग्राम समाज भूमि को एक उप प्रधान एवं उसके साथ कुछ भूमाफियाओ ने मिलकर कूटरचित तरीके से दस्तावेजो मे हेरा फेरी कर प्लॉटिंग कर करोड़ो रूपये का घोटाला किया है,, आपको बताते चले कि पट्टाधारक नेक मोहम्मद को आवंटित खसरा नंबरो की जगह बेस कीमती खसरा नम्बरो की भूमि को प्लॉटिंग करके बेच दिया गया है,, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसमे पटवारी कानूनगो उपजिलाधिकारी अपर आयुक्त गढ़वाल की मिली भगत से यह फ़र्ज़ीवाड़ा किया गया है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मे यह भी आया है कि उप प्रधान एवं कुछ भूमाफियाओ का एक बड़ा गैंग है जिन्होंने शिशमबाड़ा मे दर्जनों पट्टों को पट्टा धारको से ऑने पौने दामों मे खरीदकर मौके पर बेस कीमती जगह कब्ज़ा कर प्लॉटिंग कर दी गयी है।
काफ़ी समय से उप प्रधान के काले कारनामो पर जिले के अधिकारीयों की नज़र थी अब जल्द ही बड़ी कार्यवाही होने जानकारी प्राप्त हुई है
एक्सप्रेस न्यूज़ भारत की टीम ने जब जन अधिकार – जनशक्ति पार्टी के नेताओं से बात की तो उन्होंने बताया की पछवादून मे कई जगह पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्धारा ही बड़े पैमाने पर ग्राम समाज एवं सरकारी भूमियो को खुर्द बुर्द कर प्लॉटिंग कर दी गयी है ऐसे चेहरों को जल्द बेनकाब किया जायेगा एवं कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी