Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

5 सितंबर से शुरू होगा प्रदेश में विधानसभा मानसून सत्र देखिए पुलिस प्रशासन की ट्रैफिक को लेकर पूरी तैयारीयां……

प्रदेश में विधानसभा मानसून सत्र 5 से 8 सितंबर तक चलेगा। सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विधानसभा सचिवालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

चार दिवसीय सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट, राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक समेत वार्षिक लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट सदन पटल रखे जाएंगे।

चार दिन के लिए यातायात डायवर्ट किया गया है। विधानसभा-सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन आदि को देखते कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए देहरादून के कुछ स्थलों पर बैरियर प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं।

भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा । 

रिस्पना क्षेत्र में भारी वाहनों को आंशिक रूप से लालतप्पड़,हर्रावाला व नयागांव पर रोका जाएगा । 

देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी / फव्वारा चौक से  पुलिया नम्बर 06 की ओर डायवर्ट किए जाएंगे । 

मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएगा ।

 प्रत्येक सम्भावित जुलूस बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जाएंगे

Share
Now