VIDEO : पैसे आए कहां से?” RSS का आलीशान ऑफिस 150 करोड़ रुपये की लागत ,BJP मुख्यालय से भी बड़ा,….

RSS का नया कार्यालय, जो बीजेपी के मुख्यालय से भी बड़ा है, नागपुर में स्थित है और इसका निर्माण लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह नया भवन, जो RSS के प्रमुख कार्यों और प्रशिक्षणों के लिए उपयोग होगा, आधुनिक सुविधाओं से लैस है और संगठन के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

इस भवन का उद्देश्य RSS के कार्यों को और भी संगठित और प्रभावी ढंग से चलाना है, खासकर अपने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने, संगठन की बैठकें आयोजित करने और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए।

पैसै कहां से आए?
संघ के एक पदाधिकारी के अनुसार, केशव कुंज पूरी तरह से RSS कार्यकर्ताओं और संघ से जुड़े लोगों के दान से बना है. पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यालय को बनाने के लिए 75 हजार लोगों ने 5 रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक का दान दिया है. इसे डिजाइन करने का काम गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे को मिला था. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि दवे गुजरात सरकार की परियोजनाओं से जुड़े रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में दिल्ली स्थित बिल्डर ‘ऑस्पिशियस कंस्ट्रक्शन’ जुड़ा है जो राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर मॉल, व्यावसायिक परिसर और पार्किंग एरिया बनाता है. ये फर्म पहले भी संघ से जुड़े बिल्डिंग्स के निर्माण में शामिल रहा है. जैसे कि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) का ‘धर्म यात्रा महासंघ भवन’, और रोहिणी में ‘श्री जगन्नाथ सेवा संघ भवन’ और अशोक विहार में ‘सनातन भवन’ जैसी अन्य हिंदू धार्मिक संरचनाएं.

Share
Now