
कैराना _ पूर्व प्रधान की दबंगता का वीडियो शोसल मीडिया पर हुई वायरल सफेद पोश दबंगता दिखाते हुऐ दे रहा है गालिया पीडित ने कोतवाली मे तहरीर देकर न्याय की लगायी गुहार सपा का नेता है पूर्व प्रधान ।
नगर के देहात आर्यपुरी निवासी उमेश शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा ने कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि देहात के आर्यपुरी निवासी पूर्व प्रधान ने उस समय उमेश शर्मा के साथ गाली गलोच करनी शुरू कर दी जब व पेठा फेक्ट्री के निकट अपने मित्र के मकान के बाहर बैठा था । तभी वहा पर सफेद पोश सपा दबंग नेता चोधरी हारून पहुच गया ओर उमेश शर्मा पर कुछ भी बोल देने का आरोप लगाते हुऐ गाली गलोच करने लगा । इतना ही नही पूर्व प्रधान हारून ने शर्मा को यहा तक कह दिया कि तेरी ओकात हमारे सामने कुछ नही है ओर हम यहा के सबसे बडे गुण्डे है पहले भी तुझे मचा चखा दिया था । ओर आगे भी चखा देगे । यह सारा मामले वीडियो मे रिकार्ड हो गया । जिससे यह साबित होता है कि पूर्व मे भी उमेश शर्मा के साथ कोई न कोई घटना घटित कर चुका है पूर्व प्रधान । पीडित शर्मा ने दी गयी तहरीर मे पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुऐ भविष्य मे कोई अप्रिय घटना घटित होने पर पूर्व प्रधान को जिम्मेदार होने का भी खुलासा किया है ।
बताते चले कि वीडियो मे दिखने वाला सफेद पोश नेता आर्यपुरी का पूर्व प्रधान हारून बताया गया है जो सपा का नेता है। इतना ही नही सूत्र बताते है कि नेता जी राशन डीलर भी है । क्या पीडित की तहरीर पर पुलिस को ठोस कदम उठाते हुऐ दबंग सफेद पोश के खिलाफ कोई कठोर कार्य वाही कर पायेगी या फिर मामला राजनिति मे उलझ कर ही रह जाऐगा । यह तो आने वाला समय ही तय कर पायेगा । क्योकि दबंग सफेद पोश नेता अब की बार भी आर्यपुरी से ग्राम प्रधान पद का उम्मीदवार बताया गया है । अगर जनता ऐसे दबग को कोई ऐक मोका देकर चुनाव जिताती है तो क्या गरीब लोगो की समस्या का समाधान हो पायेगा या फिर नेता जी की दबगता का ही असर देखने को मिलेगा । वीडियो मे जो देखने को मिला है उस से स्पष्ट होता है कि अगर नेता जी चुनाव जीत जाते है तो गरीब लोग अपने सांस भी नेता जी की इच्छा नुसार ही ले पायेगे ओर नेता जी जो चाहेगे वो ही बोलेगे । कोई अगर नेताजी के विरूध बोलेगा तो उसके साथ भी यही होगा जो नेता जी ने उमेश शर्मा के साथ किया है