सहारनपुर में मौलाना पीटने का मामला
दो दिन पूर्व रात सहारनपुर कोर्ट रोड पर मौलाना से रवि ऑफिशियल नेहरू मार्केट से किसी की कार में टक्कर लगी होगी बहुत मामूली सी डेंट था लोगों ने मामला यहीं खत्म कर दिया था उसके बाद पता नहीं फिर कहां से FIR हुई और यह लोग आए मौलाना को पकड़ लिया और इनको मारा भी बहुत है मौलाना रहने वाले देहली के हैं और मौलाना को जान से मारने की कोशिश की गई और तो और इनकी कोई सुनवाई तक नहीं हुई और खुद पुलिस वीडियो बना रही है कोई एक्शन नहीं लें रही
तो इस मामले ने तुल पकड़ लिया जहा अब मुस्लिम समुदाय के लोगो में भी नाराजगी दिखी
और आज समजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में एसएसपी सहारनपुर से मिले जहा उन्होंने मौलाना के साथ हुई मारपीट करने वालों के खिलाफशिकायती पत्र दिया
और बताया कि जब मामला निपट गया था तो उसके बाद कुछ लोगों ने पीछे जाकर उनकी गाड़ी को रोका और उसके बाद मारपीट गई सहारनपुर के हिंदू मुस्लिम भाईचारे के खराब करने की कोशिश की जा रही है और वहां पर पुलिस मुर्दर्शक बनीरही एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने तुरंत सभी थाना अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया कि ऐसी भविष्य में कोई भी घटना न हो पुलिस कर्मियों को तुरंत पहुंचकर मामले का निस्तारण करना चाहिए