बिहार के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भोजपुरी गायक विनय बिहारी के खिलाफ फायरिंग के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया से विधायक विनय बिहारी का बीते 26 अगस्त को वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे मच्छरगांवा में कंस वध मेले में फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे। बीजेपी विधायक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त राइफल भी जब्त कर ली है। राइफल का लाइसेंस उनकी पत्नी चंचला बिहारी के नाम से है।
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि योगापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने स्वयं के बयान पर विधायक विनय बिहारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। जिस रायफल से विधायक फायरिंग करते वीडियो में दिखाई दिए थे उस रायफल को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार बीते 26 अगस्त को विधायक के पैतृक गांव योगापट्टी के मच्छरगांवा में कंस वध मेला लगा था। उसी दिन विधायक ने हाथी पर चढ़कर मेला घुमा और रायफल से हवा में फायरिंग की।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो की जांच योगापट्टी थानाध्यक्ष ने की तो मामला सत्य पाया गया। थानाध्यक्ष ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि मेले में विधायक विनय बिहारी हाथी पर चढ़कर फायरिंग कर रहे थे। ऐसे में अगर हाथी फायरिंग की आवाज से भड़क जाता तो मेले में मौजूद लोगों के जान-माल की क्षति होती। विधायक पर गैरजमानती धारा में एफआईआर दर्ज हुई है।