अज़ीज़ अहमद
पुरकाज़ी
पुरकाजी। बुधवार को पुरकाजी क़स्बे के एक स्कूल के छात्रों में मारपीट हो गई। जिसमे दो छात्र घायल हो गए। छात्रो की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गय। झगडे का वीडियो वायरल होते ही कस्बे में लड़ाई की चर्चा शुरू हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों गुटों में गाली गलौच होते होते मारपीट हो गई। जिससे लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रो के दोनों गुटों के लड़को को थाने ले आई। जहाँ पुलिस ने छात्रो से लड़ाई की जानकारी ली। छात्रो ने लड़ाई का विवाद आपसी मतभेद बताया! स्कूल के प्रधानाचार्य और छात्रो के परिवार वाले थाना पुरकाजी पहुंचे परिवार वालो ने छात्रो की तरफ़ से पुलिस से माफी मागी देर शाम दोनों पक्षों में फैसला हो गया!