CMO में घूस लेने का वीडियो वायरल ! dyCM ने दिए कडी कार्रवाई के आदेश..

उन्नाव में सीएमओ दफ्तर में हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया डाल दिया। वहीं अब इस वीडियो का संज्ञान में लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने निदेशक प्रशासन को जांच कर कर्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने 11 नवंबर तक इस पर रिपोर्ट भी मांगी है।

उन्नाव में सीएमओ कार्यालय में सोमवार को कर्मी के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कर्मी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के नाम पर रुपये ले रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भी सीएसओ ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठ ने मामले की गंभीरता से लेते हुए ट्वीट भी किया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि सीएमओ कार्यालय उन्नाव में लिपिक द्वारा रिश्वत लेने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रशासन से दोषी के विरुद्ध कार्रवाई कर 11 नवंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

वरिष्ठ सहायक रामतेज के घूस लेने का मामला शासन तक पहुंचने पर सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश ने जांच के बाद रिपोर्ट भेज दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सहायक को निलंबित किए जाने के लिए शासन को पत्र भेज दिया गया है।

Share
Now