भाजपा नेताओं में सड़क के बीचो-बीच चले जमकर लाठी डंडे video वायरल….

आगरा में बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव के दौरान एक बड़ा हंगामा हो गया। घटना सीतानगर मंडल में उस समय हुई जब मंडल अध्यक्ष पद के दावेदार आपस में भिड़ गए। यह विवाद ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष महिला मोर्चा और सीतानगर मंडल प्रभारी की मौजूदगी में हुआ, जहां दावेदारों और उनके समर्थकों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए और एक दूसरे को दौड़ा-दौड़कर पीटा।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी बना कर भेजा गया था, लेकिन जैसे ही मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई, दावेदारों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई और भाजपा की बैठक जंग के मैदान में तब्दील हो गई। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाना एत्माद्दौला में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने और कई लोगों को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना तब हुई जब भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी और पदाधिकारियों के बीच का यह विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए। हालांकि, पार्टी के पदाधिकारी इस मारपीट को रोकने में असफल रहे और विवाद काफी देर तक चलता रहा।

आगरा में इस घटना ने पुलिस और प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है, और अब पार्टी के भीतर संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करने की संभावना जताई जा रही है।

Share
Now