यूपी में मंदिर-मस्जिद के विवाद को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है जहाँ अखिलेश यादव ने कहा ,CM आवास में भी शिवलिंग है ,वहाँ भी हो खुदाई। अखिलेश यादव का ये बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विवादित बयान के कटाक्ष में कहा गया ,जिसमे योगी आदित्यनाथ ने मंदिर मज्जिद को लेकर बयान दिया था। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सीएम योगी को अपनी रेखाएं दिखवा लेनी चाहिए. कहीं उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखा हो.
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सरकार जानबूझकर ध्यान भटकाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है. जगह-जगह खुदाई करवा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग है, जो उनकी जानकारी में है. इसकी भी खुदाई होनी चाहिए. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की जनता के भविष्य के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए. आज की पीढ़ी को नौकरी और रोजगार की जरूरत है.