झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
राजस्थान की पूर्व सीएम झालरापाटन विधानसभा से विधायक वसुन्धरा राजे तीन दिवसीय झालावाड़ दौरे पर है उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के रायपुर कस्बे में पेयजल संकट की शिकायत पर जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को रायपुर क़स्बे के ग्रामीणों के बीच अच्छी-खासी फटकार लगाई उन्होंने कहा कि ‘क्या जनता को प्यास नहीं लगती है क्या सिर्फ़ आप अफ़सरों को ही लगती है गर्मी में पेयजल संकट के कारण पाई-पाई का हिसाब दो
वसुंधरा राजे ने सख्त लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 42 हज़ार करोड़ जल जीवन मिशन में दिये हैं. पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्वित नहीं कर रहे. इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल है यह तो अप्रैल का हाल है जून-जुलाई में क्या होगा? जनता त्रस्त हैं पानी कागजों में नहीं, लोगों के होंठों तक पहुंच ना चाहिए अफ़सर सो रहें है, लोग रो रहें हैं मैं ऐसा नहीं होने दूंगी.