भीलवाड़ा जिले के विभिन्न पुलिस थानों ने 12 टन अवैध गारनेट व 16 टन अवैध बजरी स्टाक जप्त किया

भीलवाड़ा से ब्यूरो चीफ़
भैरु सिंह राठौड़ की रिपोर्ट

एंकर – भीलवाड़ा कन्ट्रोल रुम से єχρяєѕѕ иєωѕ внαяαт के पास प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व वृताधिकारी के सुपरविजन में तथा थानाधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस थानों द्वारा 16 टन अवैध बजरी व 12 टन अवैध गारनेट स्टॉक व 4 टन अवैध पत्थर जप्त किया है। जिनमें मुख्यत: बड़लियास पुलिस थाना द्वारा 16 टन अवैध बजरी व बिगोद पुलिस थाना द्वारा 12 टन अवैध गारनेट तथा करेड़ा पुलिस थाना द्वारा 4 टन अवैध पत्थर परिवहन करते हुए जप्त किया है।

Share
Now