ब्राह्मण समाज आश्रम में की तोड़फोड़! अभद्र टिप्पणी के आरोपी संत की गिरफ्तारी को ….

उधम सिंह नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी एक लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं।

हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने पंचायत राज अधिकारी को रुद्रपुर मॉल की पार्किंग से दबोचा है।

बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी ठेकेदार से बिल पास कराने के नाम पर एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा था।वहीं, विजिलेंस टीम के हाथ लगते ही अधिकारी हंगामा करने लगा।

जिसके बाद टीम अधिकारी को गाड़ी में बैठाकर हल्द्वानी ले गई।

जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर एक ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस में दर्ज कराई थी।

जिसमें ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि उधम सिंह नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से विभिन्न उपकरणों के सप्लाई बिल पास करने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

विजिलेंस टीम ने शिकायत का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की. जिसमें रिश्वत मांगे जाने के सबूत मिले

Share
Now